• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mortal remains of Group Captain Varun Singh reach Bhopal Airport
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (15:25 IST)

भोपाल पहुंचा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल पहुंचा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि - Mortal remains of Group Captain Varun Singh reach Bhopal Airport
भोपाल। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को भोपाल लाया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरुण सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की। वरुण सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ भोपाल में किया जायेगा।
 
चौहान ने ट्वीट किया, 'मां भारती के सपूत, शौर्य के प्रतीक, वीर जवान, श्रद्धेय वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया जायेगा।'
 
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय वरुण सिंह जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जायेगा।
 
चौहान ने कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जायेगी। अमर शहीद के चरणों में नमन।
 
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी।
 
सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को वायुसेना के एक विमान से वायु सेना स्टेशन येलहांका से लाया गया, जहां से उनका पार्थिव शरीर हवाई अड्डे के पास उनके पिताजी के घर इनर कोर्ट, सन सिटी में ले जाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इसके बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इनर कोर्ट भवन से सटे एक पार्क में दिन में साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच अंतिम दर्शन के लिए शव को रखा जाएगा, जहां परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ ही अन्य लोग पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उनका अंतिम संस्कार 17 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
क्या है Electoral Reform Bill जि‍सके बाद युवाओं को मिलेगा जल्‍दी वोट देने का अधि‍कार, कैसे बदलेंगे वोटर आईडी के नियम