मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. More leopards will be brought to Kuno National Park
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (11:09 IST)

सीएम शिवराज बोले, फरवरी से कूनो में चीते देख सकेंगे पर्यटक

सीएम शिवराज बोले, फरवरी से कूनो में चीते देख सकेंगे पर्यटक - More leopards will be brought to Kuno National Park
इंदौर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही और चीते लाए जाएंगे। देश में विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से बसाने की एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाए गए 8 चीते पार्क में छोड़े गए थे।
 
चौहान ने यहां 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' के समापन समारोह में कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को 'टाइगर रिजर्व' सहित मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप फरवरी से चीतों को देखने के लिए आएं। हम फरवरी से (पर्यटकों की यात्रा) की अनुमति देंगे।
 
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से चीतों को लाने का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से और चीते लाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को विदेश में पढ़ने वाले मध्यप्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करनी चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जोशीमठ संकट: मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, आज हटाए जाएंगे 2 होटल (Live Updates)