शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi shared cheetah video
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2022 (11:22 IST)

2 चीतों के बड़े बाड़े में पहुंचने पर खुश हुए पीएम मोदी, शेयर किया वीडियो

2 चीतों के बड़े बाड़े में पहुंचने पर खुश हुए पीएम मोदी, शेयर किया वीडियो - PM modi shared cheetah video
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (KNP) में लाए गए सभी 8 चीतों के स्वस्थ, चुस्त होने तथा माहौल में अच्छी तरह से ढलने पर रविवार को खुशी जताई। उन्होंने 2 चीतों को बड़े बाड़े में स्थानांतरित करने को अच्छी खबर बताया।
 
उन्होंने नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में पृथकवास के लिए छोटे बाड़े में रखे गए 8 चीतों में से दो को बड़े बाड़े में स्थानांतरित करने को अच्छी खबर बताया। बड़ा बाड़ा 5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। 
 
मोदी ने शनिवार को दो चीतों की एक वीडियो साझा की और ट्वीट किया, 'बहुत अच्छी खबर। मुझे बताया गया कि अनिवार्य पृथकवास अवधि के बाद दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है ताकि वे कुनो के प्राकृतिक वास को और अपना सकें। अन्य चीतों को भी जल्द छोड़ा जाएगा।'
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ एवं चुस्त हैं और माहौल में अच्छी तरह से ढल रहे हैं।
 
भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को चीतों को केएनपी लाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो गए।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
bypoll election results : मोकामा से राजद की नीलम देवी जीतीं, भाजपा की सोनम देवी को हराया (live updates)