गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Police to visit homes of complainants to lodge fir
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (16:08 IST)

मध्यप्रदेश में ‘FIR - आपके द्वार’ योजना का शुभारंभ, पुलिस घर जाकर दर्ज करेगी FIR

मध्यप्रदेश में ‘FIR - आपके द्वार’ योजना का शुभारंभ, पुलिस घर जाकर दर्ज करेगी FIR - Madhya Pradesh Police to visit homes of complainants to lodge fir
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोगों को अब अपनी FIR  कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रदेश के 23 थाना क्षेत्रों में अपराध होने पर पुलिस घर पर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी ने सोमवार को FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का शुंभारंभ कर दिया है। राजधानी भोपाल के दो थाने पिपलानी और में बैरसिया में योजना को पायलट के रूप में शुरु की गई है।
 
फिलहाल यह योजना 31 अगस्त तक पायलेट योजना के तौर पर प्रदेश में चलाई जाएगी बाद में इसका आकलन कर इसको आगे बढाया जाएगा। गंभीर अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों में लोग अब डायल- 100 के माध्यम से घर बैठे अपनी एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।  
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने योजना का शुंभारंभ करते हुए कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की सेवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर आज पुलिसकर्मी एक ढाल बनकर हम सबकी कोरोना से रक्षा कर रहे है। गृहमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार कोई प्रदेश इस तरह की योजना शुरु कर रहा है। उन्होंने एलान होने के पांच दिन के अंदर योजना शुरु करने पर पुलिस के अधिकारियों को बधाई दी। 
 
योजना के तहत अपराध की सूचना पर डायल 100 पीड़ित की घर जाकर उनकी एफआईआर दर्ज करेंगे। योजना शुरु होने के चलते अब लोगों को अपनी एफआईआर दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।