• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh News, Rahul Gandhi, BJP MP, Congress vice-president, foreign travel, prize
Written By

राहुल गांधी पर एक लाख रुपए का इनाम..!

Madhya Pradesh News
- कीर्ति राजेश चौरसिया

मध्यप्रदेश भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाल की विदेश यात्रा पर निशाने साधते हुए गांधी का पता बताने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। 
भाजपा प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 'राहुल गांधी का पता बताओ एक लाख रुपए इनाम पाओ'। सिसोदिया ने कहा कि कुछ माह पूर्व जब राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे तो कांग्रेसजनों ने कहा था कि वे चिंतन करने गए हैं और ऊर्जा प्राप्त कर लौटेंगे, लेकिन वे थाईलैंड, मलेशिया और बैंकॉक गए थे। 
 
सिसोदिया ने कहा कि राहुल एक बार फिर विदेश यात्रा पर हैं। कांग्रेसी मानते हैं कि राहुल की ऊर्जा कम हो रही है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि आखिर राहुल कहां गए हैं? जो भी उनका पता बताएगा, उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
महंगा पड़ा खुले में शौच जाना...