शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh BJP chief VD Sharma says Kamalnath Government meet its end soon
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (22:24 IST)

कमलनाथ सरकार का अंत दिखाई दे रहा, डंग के इस्तीफे पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की भविष्यवाणी

कमलनाथ सरकार का अंत दिखाई दे रहा, डंग के इस्तीफे पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की भविष्यवाणी - Madhya Pradesh BJP chief  VD Sharma says Kamalnath Government meet its end soon
भोपाल। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस विधायक ही पीड़ित और प्रताड़ित है और उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अंर्तविरोध और अंतर्कलह से जूझ रही है और अब  कमलनाथ सरकार का अंत निकट दिखाई दे रहा है।
 
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल किया है कि वे बताएं कि ऐसी नौबत क्यों आयी कि आपके एक विधायक को घुटन भरे वातावरण से बाहर आने के लिए इस्तीफा देना पडा।
वीडी शर्मा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार लगातार भ्रष्टाचार और अराजकता में डूबी हुई है। सरकार सिर्फ रेत के अवैध खनन और शराब के व्यापार को बढ़ाने का काम कर रही है। ट्रांसफर उद्योग के माध्यम से एक ओर जहां भारी वसूली की जा रही है वहीं दूसरी ओर ईमानदार और स्वाभिमानी अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह एक ऐसी सरकार है जो अपने ही दल के विधायकों की भी उपेक्षा और अपमान करने में जुटी हुई है। अपने ही विधायकों पर सौदा करने का आरोप लगाकर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है। जिन विधायकों पर आरोप लगाए गए थे वे स्वयं भी कह रहे हैं कि भाजपा से कोई ऑफर नहीं मिला। इसके बावजूद कांग्रेस के बड़े नेता विधायकों का अपमान करने से पीछे नहीं हटे। ऐसे हालातों में श्री डंग जैसे विधायकों का इस्तीफा देना स्वाभाविक कदम दिखाई देता है। क्योंकि उन्हें भी उस जनता को जवाब देना है जिससे जनकल्याण का वादा करके वे विधायक बने थे। 
जब उन्हीं की सरकार में सुनवाई नहीं होगी तो बाहर आकर जनता के साथ खड़े होकर संघर्ष के अलावा जनप्रतिनिधि के पास कोई रास्ता नहीं बचता। अच्छा होगा कमलनाथ जी अपनी कार्यशैली सुधारे। जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, भ्रष्टाचार का गोरखधंधा बंद करके जनता के कल्याण की योजनाओं पर ध्यान दें। लेकिन शायद ही वे ऐसा कर पायेंगे। बहरहाल आज इस इस्तीफे की घटना के बाद कांग्रेस के बडे नेताओं को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम अब छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा