रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh: BJP candidates filed nominations for Rajya Sabha elections
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2022 (18:01 IST)

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, नामांकन से पहले पार्टी कार्यालय में सम्मान

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मिकी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजदूगी में भाजपा के दोनों उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया।
 
राज्यसभा के लिए नामांकन से पहले सुमित्रा बाल्मीकि एवं कविता पाटीदार का प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सम्मान किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान राज्यसभा उम्मीदवारों ने प्रदेश कार्यालय में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राज्यसभा उम्मीदवार सुमित्रा बाल्मिकी भावुक हो गई। 

BJP ने नए चेहरों पर लगाया दांव- मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने तमाम कयासों को दरकिनार कर नए चेहरों पर दांव लगाया है। भाजपा ने इंदौर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही कविता पाटीदार और जबलपुर नगर निगम की पूर्व पार्षद सुमित्रा बाल्मीकि को अपना उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीकि दोनों का नाम काफी चौंकाने वाला रहा। पार्टी ने कविता पाटीदार को उम्मीदवार बनाकर ओबीसी कार्ड और सुमित्रा बाल्मीकि को प्रत्याशी बनाकर दलित कार्ड खेला है।
 
ये भी पढ़ें
चेक बाउंस मामले में महेंद्र सिंह धोनी समेत 8 पर मुकदमा