गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamalnath Government to 1 crore, house and job to family of martyr
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2019 (11:59 IST)

अनंतनाग हमले में शहीद संदीप के परिवार को 1 करोड़, घर और नौकरी देगी कमलनाथ सरकार

अनंतनाग हमले में शहीद संदीप के परिवार को 1 करोड़, घर और नौकरी देगी कमलनाथ सरकार - Kamalnath Government to 1 crore, house and job to family of martyr
भोपाल। बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों में देवास के संदीप यादव भी शामिल है।
 
संदीप की शहादत की खबर मिलते हुए पूरे देवास में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीर सपूत संदीप यादव की शहादत को सेल्यूट करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को माटी के ऐसे वीर सपूत पर गर्व है, जिन्होंने देश व देशवासियों की सुरक्षा की खातिर अपनी शहादत दी है।
 
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, एक मकान व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को घोषणा की है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि वीर सपूत संदीप यादव के परिवार के साथ पूरी सरकार हमेशा खड़ी है और शहीद के परिवार की पूरी मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें
मसाज पर आपत्ति, इंदौर के सांसद ने रेलों में प्रस्तावित मसाज के खिलाफ लिखा पत्र