गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Invitation to Lord Jugal Kishore for the consecration of Ram Lalla.
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (16:24 IST)

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान जुगल किशोर को न्योता, बोले वीडी शर्मा 22 जनवरी को देश में मनाई जाएगी दीपावली

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान जुगल किशोर को न्योता, बोले वीडी शर्मा 22 जनवरी को देश में मनाई जाएगी दीपावली - Invitation to Lord Jugal Kishore for the consecration of Ram Lalla.
अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पन्ना के भगवान जुगल किशोर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आमंत्रण दिया। इसके साथ भाजपा अध्यक्ष ने पन्ना के लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रण दिया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सब लोग हमारे सभी पन्ना के नागरिक, सभी समाज के लोग आज जुगल किशोर भगवान को भी हम आमंत्रण देने के लिए आए हैं कि महाराज आप भी आइए और पधारिए क्योंकि भगवान के आशीर्वाद से ही सब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में 22 जनवरी 2024 को एक नया इतिहास बनने वाला है। अयोध्या में 500 सालों से ज्यादा समय के इतंजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में रामलला विराजमान होंगे। इस दिन देशभर के मंदिरों में दिवाली मनाई जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी जश्न का माहौल है। पत्थरबाजी अब बंद हो चुकी और लाल चौक पर अब जश्न मनाया जाता है। भारत माता की जय के नारे अब सुनाई देते हैं। अगर कोई व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसका भी जवाब दिया जाएगा।

पन्ना में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान- इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज पन्ना में राममंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे हैं, इसी का प्रमाण है कि लोगों में जागरूकता बढ़ी और देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छता का सवाल देशभर में आता है तो इंदौर और भोपाल का नाम सबसे आगे आता है। इंदौर स्वच्छता में पहला स्थान हासिल करता है। राजधानी भोपाल भी स्वच्छता के मामले में पीछे नहीं रहा है। पन्ना भी स्वच्छता में एक नंबर बनेगा, हम इस संकल्प को पूरा करेंगे। प्रदेश के शहर हो या गांव लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है।
 

ये भी पढ़ें
Moto G34 5G : Motorola का सस्ता स्मार्टफोन, 10 हजार से कम कीमत में फीचर्स कर देंगे धमाका