बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Harda crime news
Written By
Last Modified: हरदा , शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (11:03 IST)

छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने दी थी जान, परिजनों ने आरोपी को गोलियों से भून डाला

Harda
हरदा। 11 वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को गुरुवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने गोलियों से भून दिया। हत्यारों में छात्रा के भाई और पिता भी शामिल है। 
 
सुत्रों के अनुसार सभी आरोपी उस लड़की के परिजन बनाए जा रहे हैं जिसने 9 महीने पहले मृतक द्वारा की गई छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। जिस वक्त आरोपी पर गोलियों दागी गई वह अपने भाई और पिता के साथ ट्रैक्टर पर कुछ सामान लेकर जा रहा था।
 
घटना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने करीब एक घंटे तक सब्जी मंडी स्थित हाईवे पर चक्काजाम भी किया। हालांकि बाद में प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें
अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट