• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Global Investors Summit, MP, Ambassador
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (17:31 IST)

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 23 देशों के राजदूत आएंगे

Global Investors Summit
भोपाल। मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 5 देशों जापान, दक्षिण कोरिया, यूएई, सिंगापुर और यूके पार्टनर कंट्री होंगे और 23 देशों के राजदूत शामिल होंगे। इस समिट में 37 देशों के 260 निवेशकों सहित करीब साढ़े 3 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि समिट की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। समिट के दौरान होने वाले सेक्टोरल सेमिनार में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। 
 
बैठक में बताया गया कि पार्टनर कंट्री के राजदूतों के साथ उनके देश के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे। सम्मेलन स्थल पर करीब 5,600 वर्गमीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें 80 कंपनियां अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगी। 
 
मध्यप्रदेश के विकास पर केंद्रित 'मध्यप्रदेश पैवेलियन' भी लगाया जाएगा। सम्मेलन के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2014 के बाद प्रदेश में आए निवेश पर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान 13 सेक्टोरल सेमिनार किए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरिया-तुर्की सीमा पर कार बम विस्फोट में 20 मरे