• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, Turkey, bombing, International New
Written By
Last Modified: अम्मान , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (17:38 IST)

सीरिया-तुर्की सीमा पर कार बम विस्फोट में 20 मरे

Syria
अम्मान। सीरिया तथा तुर्की की सीमा की बाब अल ललामा क्रॉसिंग के पास एक कार बम विस्फोट में 20 व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकांश सीरियाई विद्रोही लड़ाके थे। 
मौके पर मौजूद 2 लोगों ने बताया कि विस्फोट गुरुवार को एक सीमा चौकी जबात अल शामिया के पास हुआ जिसका संचालन फ्री सीरियन आर्मी के ग्रुप के लड़ाके करते हैं। जबात अल शामिया सीमा क्रॉसिंग से 2 किलोमीटर दूर एक कार डिपो के पास है।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के बाद राहत तथा बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की संख्या 25 बताई गई है जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
सरकार ने संसदीय समिति को सैन्य कार्रवाई पर दी जानकारी