1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Gas Leak At Oil Company In Pithampur 3 Dead
Last Modified: धार , रविवार, 7 सितम्बर 2025 (22:53 IST)

MP : पीथमपुर में बड़ा हादसा, रसायन कारखाने में जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत

Big accident in Pithampur
मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित एक कारखाने में जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने  बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पीथमपुर क्षेत्र के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित श्री सागर लूब्रीकेंट ऑयल में हुई। धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया की रविवार रात तीनों मजदूर कारखाने में रासायनिक टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुशील कुमार (30), दीपक (35) और जगदीश (32) की मौत हो गई तथा तीनों के शव इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल भेज दिए गए हैं। 
मीडिया खबरों के मुताबिक संयंत्र में काम करने के दौरान अचानक गैस लीकेज हुई, जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे, जिससे वे भी इसकी चपेट में आ गए। डावर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।  इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पर चोरों ने बोला धावा, सामने आया CCTV फुटेज