• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Father's beating, father son dispute, Crime News
Written By

शादी नहीं करवाई तो बाप को बुरी तरह पीटा...

Father's beating
- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
छतरपुर। शादी के लिए उतावले युवा पुत्र ने बाप को इतना प्रताड़ित किया कि वह थाने जा पहुंचा। हालांकि बेटे का आरोप है कि पिता को उसकी शादी की चिंता नहीं है।
यह मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है, जहां लवकुशनगर थाना अंतर्गत ग्राम मुंडेरी में कलयुगी पुत्र ने अपनी शादी के लिए पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी।
 
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुंडेरी निवासी 50 वर्षीय देशराज अहिरवार का 22 वर्षीय पुत्र कल्लू अहिरवार अपनी शादी करने के लिए अपने पिता पर लगातार दवाव बना रहा है। इसी बात को लेकर कल्लू अपने पिता को बेरहमी से मारता है और कहता है मेरी शादी क्यों नहीं करवा रहे हो?
 
एक वर्ष से पीट रहा है पिता को : कल्लू अपने पिता की इकलौती संतान है, जिसे पिता ने बड़े ही लाड़-प्यार से पाला है। वही पुत्र पिछले एक वर्ष से अपने पिता को प्रताड़ित कर रहा है। जब पानी सिर से ऊपर गुजर गया और देशराज अपने पुत्र द्वारा दी गई यातनाओं से टूट गया तो परेशान होकर थाने जा पहुंचा।   
 
दूसरी ओर बेटे का कहना है कि पिता जानबूझकर मेरी शादी नहीं करवा रहे हैं। वे खुद अपनी शादी की फिराक में हैं और घर में सौतेली मां लाना चाहते हैं। हालांकि थाना प्रभारी ने फिलहाल पिता और पुत्र दोनों को समझाइश देकर वापस कर दिया है कि आपसी मामला है, आपस में सुलह कर लें तो ज्यादा बेहतर है।
ये भी पढ़ें
अगस्ता वेस्टलैंड डील में भ्रष्टाचार हुआ : मनोहर पर्रिकर