गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Corona warriors honoured by YPM
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (22:23 IST)

इंदौर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

इंदौर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान - Corona warriors honoured by YPM
इन्दौर। युवा पत्रकार एकता मंच एवं रेड चर्च के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह सेंटपॉल स्कूल सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे थे, जबकि अध्यक्षता बिशप चाको ने की। 
 
रणदिवे एवं बिशप चाको ने इस आयोजन के लिए मंच की सराहना की साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। यह भी कहा सम्मान छोटा या बड़ा नहीं होता, सम्मान सिर्फ सम्मान होता है।
 
इस अवसर पर नगर निगम इन्दौर के चीफ इंजीनियर नरेन्द्रसिंह तोमर, डीएसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा, डीएसपी घनश्याम सिंह, भंवरकुआं टीआई इन्द्रेश त्रिपाठी, देवास लॉ कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। 
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के साथ निगम‍कर्मियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया, जिन्होंने कोरोना कालखंड में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। अतिथियों का स्वागत मंच के प्रमुख विजयसिंह, महिला विंग की रूपाली जैन, सोहराव पटेल, शकील खान, हरीश यादव आदि ने किया।