रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. corona virus
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 मार्च 2020 (15:32 IST)

इंदौर में मिला चायना का एक आदमी, मचा हड़कंप

इंदौर में मिला चायना का एक आदमी, मचा हड़कंप - corona virus
सांकेतिक चित्र
इंदौर। आज रंग पंचमी के मौके पर उस समय इंदौर की अपोलो डीबी सिटी में हड़कंप मच गया जब रहवासियों ने एक चाइनीज आदमी को टाउनशिप में घूमता पाया।
 
कोरोना वायरस के चलते रहवासी इतने भयभीत थे कि उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उस चाइनीज व्यक्ति को रोका और पूछताछ की, पूछताछ में सामने आया कि उक्त व्यक्ति चाइना से 24 दिसंबर को हिंदुस्तान आया था।
 
हालांकि तब तक corona virus महामारी के रूप में नहीं आया था किंतु वर्ष 2019 की शुरुआत में ही कोरोना वायरस चाइना में फैलने लगा था, क्योंकि दिसंबर 2019 में देश के किसी भी एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से संबंधित स्क्रीनिंग नहीं की जा रही थी इसीलिए संदिग्ध व्यक्ति को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।
 
 
इस मामले में डॉक्टर सौरभ माथुर ने इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ. प्रवीण झाड़िया से बात की। उन्होंने बताया यदि कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति पाया गया है तो उसकी तुरंत जांच करवाई जाएगी। हालांकि यदि वह दिसंबर 2019 से हिंदुस्तान में है और यदि वह इनफेक्टेड होता तो अब तक उसकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी होती।

लेकिन कोरोना वायरस के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा सकती इसीलिए तुरंत एक टीम अपोलो डीबी सिटी भेजकर उक्त व्यक्ति की स्क्रीनिंग और जांच कराई जाएगी।