बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. clean Indore wins heart of Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (13:00 IST)

स्वच्छता से इंदौर ने जीता केजरीवाल का दिल, कही बड़ी बात

स्वच्छता से इंदौर ने जीता केजरीवाल का दिल, कही बड़ी बात - clean Indore wins heart of Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। साफ सफाई के मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इंदौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए वे जल्द ही इंदौर आने वाले है।
 
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंदौर देश का खूबसूरत शहर बन गया है। इंदौर में भाजपा की सरकार है, दिल्ली में भी MCD में भाजपा की सरकार है। उनको भी नॉलेज शेयरिंग कर लेना चाहिए थी। दिल्ली को भी साफ कर लेते। अगर इंदौर में अच्छा काम हो रहा है तो पूरे देश में भी होना चाहिए। अगर हम MCD चुनाव जीते तो अफसरों और इंदौर भेजुगा और खुद भी इंदौर आऊंगा।
 

हम सारे देश में साथ मिलकर काम क्यों नहीं कर सकते? अलग अलग पार्टियों में हम क्यों बंटे हुए हैं? नॉलेज शेयरिंग करेंगे। इससे सब सीखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
MP Board 10th-12th Result 2022: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का एलान, 10वीं में 59%,12वीं बोर्ड का 72% स्टूडेंट्स हुए पास