बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Board exam postponed for one month in Madhya Pradesh
Written By विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (11:48 IST)

कोरोना के चलते मध्यप्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित,आदेश जारी

कोरोना के चलते मध्यप्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित,आदेश जारी - Board exam postponed for one month in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरु होनी थी वहीं अब परीक्षाएं जून में होने की संभावना है जिसका टाइम टेबल बाद में घोषित किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून माह में आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाएं जून माह के प्रथम सप्ताह से आरंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा का विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले बोर्ड परीक्षाओं के लिए 30 अप्रैल एवं 1 मई 2021 से प्रारंभ होना नियत थी।