शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE students will be able to take practical examinations till 11 June
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (00:58 IST)

Corona संक्रमित छात्रों को CBSE ने दी राहत, 11 जून तक दे सकेंगे प्रेक्टिकल परीक्षाएं

Corona संक्रमित छात्रों को CBSE ने दी राहत, 11 जून तक दे सकेंगे प्रेक्टिकल परीक्षाएं - CBSE students will be able to take practical examinations till 11 June
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 11 जून से पहले एक और मौका मिलेगा।

सीबीएसई ने स्कूलों को कोविड-19 से संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए उपयुक्त समय पर प्रायोगिक परीक्षाएं फिर से आयोजित करने के लिए कहा है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि अगर कोई अभ्यर्थी कोविड से संक्रमित होने के कारण या परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने की वजह से प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो स्कूल 11 जून तक क्षेत्रीय प्राधिकरण के परामर्श से उचित समय पर ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करेगा। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं मई-जून में और प्रायोगिक परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होनी हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म स्टार आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित, घर में क्वारंटीन