• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. cbse: 10th and 12th exam from 4th May
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (18:54 IST)

cbse : 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी 10 जून तक चलेगी

cbse : 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी 10 जून तक चलेगी - cbse: 10th and 12th exam from 4th May
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा।
आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और ये मार्च में खत्म हो जाती हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देशभर में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया।
 
पिछले साल बोर्ड की परीक्षा मार्च में बीच में ही टाल दी गई थी। बाद में परीक्षा को रद्द करने का फैसला हुआ और वैकल्पिक मूल्यांकन कार्यक्रम के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई। (भाषा)