• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 9th, 11th exam pattern Change due to coronavirus
Written By विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (19:24 IST)

कोरोना के चलते 9वीं, 11वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, सरकारी स्कूलों में ओपन बुक

प्री बोर्ड एग्जाम भी ओपनबुक या ऑनलाइन ही होंगे

Madhya Pradesh Board
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन और ओपन बुक प्रणाली से कराने का फैसला किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोरोनावायरस संकमण को देखते हुए क्लास 9वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो विकल्प होंगे।

विकल्प एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। विकल्प दो- विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र स्कूलों से दिए जाएंगे और स्टूडेंट्स घर पर पेपर हल कर स्कूल द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपनी आंसरशीट जमा करेंगे। 
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक सभी सरकारी स्कूलों में विकल्प दो अनुसार परीक्षाएं (ओपन बुक प्रणाली) आयोजित होंगी जबकि प्राइवेट स्कूल विकल्प एक एवं दो में से किसी एक विकल्प के अनुसार परीक्षाएं करा सकेंगे, वहीं बोर्ड यानी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाए एवं सालाना परीक्षाएं संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार‌ ही आयोजित होंगी।
ये भी पढ़ें
कोरोना की चिंता के बीच सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद, RBI की मौद्रिक नीति पर नजर