गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP leader wife
Written By
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (14:26 IST)

भाजपा नेता की पत्नी से छेड़छाड़, आरोपी जेल में

भाजपा नेता की पत्नी से छेड़छाड़, आरोपी जेल में - BJP leader wife
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की सदर बाजार थाना पुलिस ने भाजपा के एक नेता की पत्नी से छेड़छाड़ के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सुनील सुनहरे को जिला सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार के न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बताया गया है कि शराब के नशे में आरोपी सौरभ सुनहरे ने 19 नवंबर को भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के सहप्रभारी पंकज वाधवानी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर अभद्र व्यवहार किया। इस बीच पीड़िता के देवर संतोष द्वारा बीच बचाव किया गया, तभी आरोपी सौरभ और उसके दो भाई अनिल और सुनील ने पीड़िता के देवर के साथ मारपीट की।
 
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सुनील सुनहरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि सौरभ और अनिल की तलाश की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
मां तो कई पुकार रही हैं, सुनी सिर्फ दो आतंकियों ने