गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ITF Tournament
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (21:41 IST)

इंदौर ओपन आईटीएफ महिला टूर्नामेंट 25 नवंबर से

इंदौर ओपन आईटीएफ महिला टूर्नामेंट 25 नवंबर से - ITF Tournament
इंदौर। दुनिया भर की करीब 100 वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी यहां 25 नवंबर से शुरू होने वाले इंदौर ओपन आईटीएफ महिला टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस आठ दिवसीय प्रतियोगिता में 15,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि दांव पर होगी।
 
मध्यप्रदेश टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने आज बताया कि प्रतियोगिता में ​हिस्सा लेने के लिए अब तक चीन, बोस्निया एवं हर्जेगोविना, चीनी ताईपे, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, हांगकांग और कजाखस्तान की शीर्ष महिला खिलाड़ियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। 
 
मेजबान भारत की 30 से अधिक महिला खिलाड़ियों के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 25 और 26 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि मुख्य दौर के मुकाबले 27 नवंबर से शुरू होंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती : इंदौर के कुश्तीप्रेमियों की बेरुखी से खड़े हुए सवाल...