आतंकियों के निशाने पर भाजपा नेता, आईएसआई के समर्थन से रची साजिश
चंडीगढ़। खुफिया एजेंसियों के अनुसार जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आंतकी संगठन मिलकर एक खौफनाक साजिश को अंजाम देने की कोशिशों में लगे हुए है। उनके निशाने पर भाजपा के कई दिग्गज नेता है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार दोनों आतंकी संगठनों ने जो लिस्ट तैयार की है उसमें ज्यादातर नेता भाजपा के है। इसमें कुछ केंद्रीय मंत्री और कुछ हाई प्रोफाइल मुख्यमंत्री शामिल हैं।
इस बीच पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से समर्थन पा रहे कुछ छोटे गुट राज्य में कुछ हिंदू और दक्षिणपंथी नेताओं को निशाना बनाकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में आठ आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली। हालांकि उन्होंने उन नेताओं के नाम नहीं बताए जो निशाने पर हैं।