भोपाल में फिर दिखा तेंदुए का मूवमेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
भोपाल। राजधानी के रहवासी इलाके में एक बार फिर तेंदुए के मूवमेंट के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में खौफ है।
भोपाल के उपनगर कोलार और त्रिलंगा में तेंदुए के मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ है। त्रिलंगा में एक मकान में लगे सीसीटवी में तेंदुए का मूवमेंट कैद हुआ है। वहीं दूसरा वायरल वीडियो कोलार इलाके का बताया जा रहा है, जहां सर्वधर्म इलाके में तेंदुआ मूवमेंट करते हुआ कैमरे में कैद हुआ है।
तेंदुए के मूवमेंट के बाद वन विभाग की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं तेंदुए के मूवमेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं कुछ इलाकों में तेंदुए के मूवमेंट के पग मार्क मिले हैं। ऐसा नहीं है कि भोपाल में तेंदुए का मूवमेंट पहली बार देखा गया है। इससे पहले भी कोलार से सटे कालियासोत इलाके में कई बार तेंदुए का मूवमेंट देखा जा चुका है।