शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Leopard attacked teenager
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (12:58 IST)

तेंदुए का शिकार बना खेत में काम कर रहा किशोर, दर्दनाक मौत, गांव में दहशत

Leopard
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट जंगल से सटे निबिया गौढ़ी गांव में खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रहे एक किशोर पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हमलावर तेंदुआ अभी रिहायशी इलाकों के पास मौजूद है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में भेजी गई है।

प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने शनिवार को बताया कि निबिया गौढ़ी गांव निवासी बिन्द्रा (17) शुक्रवार शाम करीब चार बजे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गन्ने के खेत से मवेशियों का चारा काट रहा था। परिवार के लोग थोड़ी दूरी पर थे। इसी बीच खेत में ही बैठे तेंदुए ने उसकी गर्दन दबोच ली।

परिजनों और ग्रामीणों ने पटाखे जलाकर तथा शोर मचाकर तेंदुए से बिन्द्रा को छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृत किशोर के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और राजस्व विभाग की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सिंह ने बताया कि हमलावर तेंदुआ अभी रिहायशी इलाकों के पास मौजूद है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में भेजी गई है। टीम के लोग पटाखे जलाकर उसे जंगल में भेजने की कोशिश करेंगे। यदि सफलता नहीं मिली तो पिंजरा लगाकर तेंदुए को काबू में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
नोएडा में दिल दहला देने वाला हादसा, घर से बुलाया, शराब पी और फिर जिंदा जला दिया...