• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 साल से आतंक मचा रहा है जंगली हाथियों का दल
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2019 (11:29 IST)

MP : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 साल से आतंक मचा रहा है जंगली हाथियों का दल

Bandhavgarh tiger reserve | MP : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 साल से आतंक मचा रहा है जंगली हाथियों का दल
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 साल से जंगली हाथियों का दल आतंक मचा रहा है। अभी तक तो ये हाथियों का दल जंगल के क्षेत्रों में रहता था, लेकिन अब सड़कों पर और बस्ती के नजदीक भी जाने लगा है।

पार्क प्रबंधन अब सुरक्षा के दृष्टि से शाम 5 बजे से सड़क पर आवागमन बंद कर देता है और जिस जोन में हाथियों का दखल होता है वह जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। उमरिया जिले में पिछले एक साल से जंगली हाथियों के दल ने अपना डेरा जमाया हुआ है, अभी तक तो बस्ती और रिहायशी इलाकों से दूर रहते थे, लेकिन अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन में अपना डेरा जमाए हुए हैं।

इस समय तो लगभग प्रतिदिन सड़कों पर जंगली हाथियों का झूंड घूम रहा है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रबंधन ने शाम 5 बजे से ताला उमरिया सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। पार्क घूमने वाले पर्यटकों के लिए भी उस क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया जाता है जिस क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल घूमता है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को जारी किया नोटिस