शिवराज मंत्रिमंडल के 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से 25 मंत्रियों की चुनावी नैया पार लग गई। लेकिन सात मंत्री चुनावी जंग जीतने में सफल नहीं हो पाए। दो मंत्रियों को भाजपा ने चुनावी टिकट से ही वंचित रखा था।
जीतने वाले मंत्रियों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित बाबूलाल गौर, राघवजी, गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, अनूप मिश्रा, जयंत मलैया, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, अंतर सिंह आर्य, लक्ष्मीकांत शर्मा, नागेन्द्रसिंह एवं जगन्नाथसिंह हैं।
राज्यमंत्रियों में तुकोजीराव पँवार, मोती कश्यप, करणसिंह वर्मा, मीनासिंह, नारायणसिंह कुशवाह, पारस जैन, श्रीमती रंजना बघेल, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू एवं रामदयाल अहिरवार ने जीत दर्ज कराई है।
सात मंत्रियों को जनता ने नकारा : मध्यप्रदेश में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बावजूद शिवराज मंत्रिमंडल के सात सदस्यों को मतदाताओं ने नकार दिया। हारे हुए मंत्रियों में हिम्मत कोठारी, गौरीशंकर शैजवार, चौधरी चन्द्रभानसिंह, रुस्तमसिंह, अखण्ड प्रतापसिंह, रमाकांत तिवारी और निर्मला भूरिया को जनता ने चुनावी जीत से वंचित रखा। इनमें अखण्ड प्रतापसिंह की तो जमानत तक जब्त हो गई।