रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: भोपाल (वार्ता) , शनिवार, 2 मई 2009 (14:37 IST)

हरियाली बचाने का अभियान जून से

हरियाली
मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था द्वारा पिछले पाँच वर्षा से राज्य में हरियाली बढ़ाने और बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत इस वर्ष का अभियान आगामी जून माह से प्रारंभ किया जाएगा।

श्रीनाथ सेवा समिति के सचिव श्रीकांत जोशी ने आज यहाँ बताया कि संस्था द्वारा पाँच वर्षो से राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में हरियाली बढ़ाने के लिए बीजों एवं पौधों का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ हरियाली बढ़ाने के लिए नागरिकों को प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष आगामी जून माह के पहले सप्ताह से प्रारंभ किए जाने वाले अभियान के तहत प्रकृति मित्र बनाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें नागरिकों को प्राकृतिक मित्र बनाकर बीजों और पौधों का वितरण किया जाएगा।

जोशी ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा राजधानी में चालू मई माह से प्रत्येक रविवार और अन्य छुट्टियों के दिनों में रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, धार्मिक एवं प्रार्थना स्थलों और बाजारों में जाकर लोगों को बीज के लिफाफे और पौधों का वितरण करना शुरू कर दिया है। यह कार्यक्रम आगामी सितंबर माह तक चलेगा। कार्यक्रम को दौरान लोगों से अपील की जाती है कि वह यात्रा करने के दौरान इन बीजों के लिफाफों को घाटी वाले क्षेत्रों में फेंक दे।