• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

मांडू में मिली मुगलकालीन दो तोप

मांडू में मिली मुगलकालीन दो तोप -
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल मांडू में रविवार को दो मुगलकालीन तोप मिली है। केंद्रीय पुरातत्व विभाग के सहायक संरक्षक देवेंद्र रिछारिया ने बताया कि मांडू में सोनगढ़ किले के पास लोहे की दो तोप मिली है जिनका वजन लगभग आठ आठ क्विंटल है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने किले के पास वजनी वस्तुएँ पड़ी होने की सूचना दी थी वहाँ जाने पर पता चला की ये तोप है, जो खुदाई के दौरान निकली होगी। सोनगढ़ किला पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। दोनों तोप विभाग ने अपने कब्जे मे ली है।