शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND

देवल फलिया में प्राचीन मूर्तियाँ मिलीं

देवल फलिया में प्राचीन मूर्तियाँ मिलीं -
यहाँ से करीब 37 किमी दूर स्थित देवल फलिया में सौ वर्ष से अधिक पुराने पंचमुखी शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान गुरुवार को पुरातत्व विभाग को खुदाई में तीन प्राचीन मूर्तियाँ मिली हैं। इनमें एक मूर्ति गणेशजी , दूसरी शिव-पार्वती की है। तीसरी मूर्ति के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

ठेकेदार द्वारा मूर्तियाँ मिलने की जानकारी राणापुर के तहसीलदार जगदीश मेहरा और झाबुआ के एसडीएम एसके लहरी को दी गई। श्री लहरी ने बताया कि राणापुर-छागोला मार्ग पर स्थित शिवजी का मंदिर अत्यंत ही प्राचीन और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।

खुदाई में मिली तीनों मूर्तियों को पुरातत्व विभाग द्वारा इसी मंदिर में नए सिरे से स्थापित किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये प्राचीन मूर्तियाँ वर्षों पहले देवल फलिया के श्री पंचमुखी शिव मंदिर में ही स्थापित रही होंगी और मंदिर के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुँचने या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर मिट्टी में दब गई होंगी।