रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: रायपुर (भाषा) , रविवार, 3 मई 2009 (13:43 IST)

छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी की चपेट में

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी की चपेट में है और लोग गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान हैं वहीं राज्य शासन ने नागरिकों को लू से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के आधिकारियों ने बताया कि राज्य में लू का प्रकोप जारी है तथा शनिवार को राजनादगाँव में सबसे अधिक 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के रायपुर जिले में 45 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर जिले में 45.2 डिग्री सेल्सियस, चांपा जिले में 43 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस तथा जगदलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को एहतियात बरतने और तेज धूप में खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे तेज धूप में घर से बाहर निकलने से पहले अपने शरीर को अच्छी तरह ढंक लें तथा ज्यादा देर तक धूप में नहीं रहें।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।