मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि गोहद के कांग्रेस विधायक जाटव के समर्थक गोविन्द अग्रवाल ने कल गोहद थाने में एक लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा गया है कि जब वह कल घर जा रहे थे तभी रास्ता रोककर गोहद के तीन सगे भाई रामू शुक्ला, अन्नू शुक्ला और सोनू शुक्ला ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोविन्द अग्रवाल की शिकायत पर आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ आज मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी रणवीर जाटव के पिता एवं तत्कालीन विधायक स्वर्गीय माखनलाल जाटव की हत्या के आरोप में जेल में बंद तेज नारायण शुक्ला के पुत्र हैं।
इस प्रकरण के बारे में विधायक रणवीर जाटव ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और उन्हें किसी ने इस प्रकार की धमकी सीधे तौर पर नहीं दी है।