सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

16 साल बाद फिर दिखा बाघ

शिवपुरी
मध्यप्रदेश में वन्य प्राणियों के लिए प्रसिद्ध शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में लगभग सोलह साल बाद बाघ ने एक बार पुन: अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

उद्यान के संचालक एवं मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि यहाँ के राष्ट्रीय उद्यान के सेलिंग क्लब एवं बलारपुर के जंगलों में एक जंगली बाघ आ गया है, जो इन क्षेत्रों के साथ ही राष्ट्रीय उद्यान की सीमा के निकट सिंध नदी के क्षेत्र में भी देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बाघ को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में यहाँ के जंगल में बहुत बाघ देखे जाते थे और यहाँ टाइगर सफारी में भी बाघ थे।

बाद में टाइगर सफारी यहाँ से समाप्त कर दी गई और इसके बाघों को देश में विभिन्न स्थानों पर चिड़ियाघरों आदि में भेज दिया गया। उसके बाद यहाँ के जंगल में बाघों की उपस्थिति के कोई चिह्न नहीं मिले थे।