बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: सोमवार, 13 अप्रैल 2009 (12:39 IST)

संयुक्त प्रीपीजी परीक्षा आयोजित

संयुक्त प्रीपीजी परीक्षा
भोपाल। प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रीपीजी परीक्षा शहर के तीन केंद्रों पर रविवार को आयोजित की गई।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को मुन्नाभाई बनने से रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की वीडियो ग्राफी की गई। कैमरे में कैद हुए परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान फार्म में चस्पा किए गए फोटो से किया जाएगा।

अलग पाए जाने पर ऐसे विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापमं ने पहली बार इस तरह के कदम उठाए हैं। रविवार को हुई इस परीक्षा में राजधानी में 734 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेश की कुल 234 सीटों के लिए ग्यारह केंद्रों पर 2888 अभ्यर्थियों ने प्रीपीजी परीक्षा दी।