शुक्रवार, 31 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
  6. छत्तीसगढ़:पंचायतों को 61 करोड़
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 7 अगस्त 2009 (12:07 IST)

छत्तीसगढ़:पंचायतों को 61 करोड़

Chhattisgarh, Panchayati raj bodies, during current fiscal year, allocation released | छत्तीसगढ़:पंचायतों को 61 करोड़
छत्तीसगढ़ में पंचायत राज संस्थाओं को बारहवें वित्त आयोग की अनुशंसा पर चालू वित्त वर्ष में पहली किश्त के रूप में 61 करोड़ 50 लाख रुपए का आवंटन जारी किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संचालक पंचायत एवं समाज सेवा विभाग को सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवंटन आदेश जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश में ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों को 12वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर कुल 123 करोड़ रुपए का आवंटन मिलेगा। इसमें से पहली किश्त में यह राशि दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं को जिला पंचायत स्तर पर 20 प्रतिशत, जनपद पंचायत स्तर पर 30 प्रतिशत और ग्राम पंचायत स्तर पर 50 प्रतिशत के मान से आवंटित राशि तत्काल संबंधित पंचायतों के खाते में जमा करा दी जाए।

विलम्ब से पंचायतों को राशि जारी करने पर देय ब्याज की राशि का भुगतान पंचायतों को करना होगा।