जबलपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से BJP कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी, PSO से मारपीट, सतना में भी विरोध प्रदर्शन
Assembly Election 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की 5वीं सूची जारी होने के बाद जबलपुर में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट से अभिलाष पांडे को टिकट देने के विरोध में जबलपुर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
पार्टी की चुनावी तैयारी की समीक्षा करने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने अभिलाष पांडे के टिकट का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र यादव से झूमाझटकी की। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।
गौरतलब है कि भाजपा ने आज पांचवी सूची में जबलपुर उत्तर सीट से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को टिकट दिया गया है। जबलपुर उतर से भाजपा के टिकट के कई दावेदार थे।
पिछले दिनों जिस तरह से दिग्गज नेता धीरज पटेरिया ने पार्टी में वापसी की थी उससे वह उत्तर मध्य सीट से टिकट के एक मजबूत दावेदार थे, इसके साथ ही पूर्व मंत्री शरद जैन और अखिलेश जैन भी भाजपा की तरफ से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने अभिलाष पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। बताया जा रहा है कि अभिलाष पांडे का टिकट होने के बाद धीरज पटेरिया समर्थकों ने भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा किया।
इसके साथ भाजपा की पांचवी सूची जारी होने के बाद रैगांव क्षेत्र से भाजपा नेता पुष्पराज बागड़ी और रानी बागड़ी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह टिकट वितरण से नाराज बताए जा रहे हैं। इसके साथ सतना में नागौर विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर टिकट के दावेदार गगनेंद्र प्रताप सिंह के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है।