• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
Written By ND

मक्खनी फ्राइड राइस

खाना खजाना
ND

सामग्री :
चावल (पके) 4 कप, मक्खन 1 चम्मच, क्रीम 1 चम्मच, शक्कर 1 चम्मच, नमक 3/4 चम्मच, हरी मिर्च 3-4, सोया सॉस 1 चम्मच।

विधि :
बाउल में मक्खन रखकर हाई लेवल पर 30 सेकंड माइक्रोवेव करें। क्रीम डालें व ढाई मिनट हाई लेवल पर माइक्रोवेव करें। बीच में एक बार चला दें।

अब कटी हरी मिर्च, सोया सॉस, नमक व शक्कर डाल दें तथा हाई लेवल पर माइक्रोवेव करें।

फिर चावल डाल दें और अच्छी तरह मिलाकर 4-5 मिनट हाई लेवल पर माइक्रोवेव करें। अब खाएँ और खिलाएँ।