- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - लो कैलोरी फूड
अंकुरित मूँग की रोटी
सामग्री : गेहूँ का आटा 300 ग्राम, प्याज 100 ग्राम, अंकुरित मूँग 250 ग्राम, लालमिर्च पावडर दो चम्मच, नमक स्वादानुसार, हरी मिर्च 4 छोटी, धनिया पत्ती 50 ग्राम, गरम मसाला पावडर 1 चम्मच, अमचूर पावडर डेढ़ चम्मच।विधि : आटे में पानी मिलाकर गूँथें और नमक मिलाकर कुछ समय के लिए रख दें। अंकुरित मूँग को थोड़ा भाप में पकाकर मसल लें। गोल छोटे-छोटे पेड़े बना लें। इनमें मिश्रण भरकर फिर से पेड़ा बना लें तथा रोटी बेल लें। तवा गर्म करें व रोटी तवे पर पकाएँ। जब एक ओर से पक जाए तो सुनहरा भूरा होने तक दूसरी ओर से भी पकाएँ। गरमागरम परोसें।