• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. हँसगुल्ले इश्क के
Written By WD

बेहोशी

गर्मी चक्कर खूबसूरत युवक
गर्मी से बेहाल होकर एक युवती को चक्कर आ गया और वह गिर गई। एक वृद्ध आदमी ने उसे उठाते हुए कहा, चलो बेटी, मैं तुम्हें घर छोड़ दूँ। वह युवती नहीं उठी। वहीं खड़ी एक अन्य युवती ने कहा, चलो बहन, मैं तुम्हें घर छोड़ दूँ। वह युवती तब भी नहीं उठी।

तभी वहाँ खड़े एक खूबसूरत युवक ने कहा, अरे! इतनी सुंदर लड़की यों धूप में जमीन पर पड़ी है। अगर यह होश में आ जाए तो मैं इसे रेस्टोरेंट में ले जाकर जूस पिलवा दूँ। इतना सुनते ही युवती तुरंत होश में आ गई और उसने झट से युवक की तरफ हाथ बढ़ा दिया।