प्रेमियों की अनोखी बेंच
रूठे प्रेमी हो जाते हैं रोमांटिक
रूस के मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच में स्थित क्रे स्टसी गाँव में झगड़ा करने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए एक खूबसूरत सा चौक बनाया गया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार चौक पर बीच में एक बेंच रखी गई है जिसकी बनावट ऐसी है कि जो़ड़े फिसलकर बेंच के बीचोबीच आ जाएँ और एक-दूसरे को चूमने और आपसी सुलह करने के लिए बाध्य हो जाएँ। इस वर्गाकार चौक पर फूलों से सजे हुए बिस्तर लगे हुए हैं जहाँ प्रेमी जोड़े खुद भी फूल लगा सकते हैं और वहाँ एक पेड़ पर प्यार की प्रतीक माने जानी वाली एक चिड़िया का घोंसला है। प्रेमी यहाँ सिक्का उछाल कर अच्छे भाग्य और बेहतर परिवार बसाने की कामना कर सकते हैं। स्थानीय निवासी भी प्यार और शादी के प्रतीक माने जाने वाले पेटर और फेवरोनिया चौक पर सिक्का उछालते हैं।