तुम रूठो ना हसीना !
क्यों नहीं रहती 'वह' आपसे खुश
आपकी गर्लफ्रैंड खूबसूरत है, स्मार्ट है, भोली है, फिर प्रॉब्लम क्या है? बस यही कि वह रूठी रहती है। क्या आपने कभी जानने की कोशिश की कि वह क्यों आपसे खुश नहीं रहती? हम आपको बताते हैं टिप्स अपनी दिलरूबा को खुश रखने के, अपनाकर देखिए : 1.
सबसे पहले आप एक बात पर ध्यान दीजिए, लड़कियों को सुगंध बहुत पसंद होती है। आप कोलोन, डिओ, परफ्यूम का इस्तेमाल कीजिए और मिलिए अपनी जाने-तमन्ना से। फिर देखिए आपकी खुशबू का उन पर क्या जादू चलता है। चेहरे पर एक स्वीट-सी स्माइल हमेशा रखें। 2.
हर लड़की चाहती है कि उसका प्रेमी उसका ध्यान रखे। उसकी समस्याओं का ध्यान रखे। आप भी अपनी गर्लफ्रैंड की बातों को ध्यान से सुनें। इससे उसे यह महसूस होगा कि आप उसके सच्चे साथी हैं जो सुख-दुःख में काम आते हैं।3.
स्वयं को उसके अनुसार ढालने की कोशिश करें। वह क्या पसंद करती है और क्या नहीं यह जानने की कोशिश करें। कभी उसे कहीं डिनर पर ले जाएँ तो आप भी उसकी पसंद का खाना खाएँ। 4.
समय-समय पर उसे उपहार देना न भूलें। लड़कियों को ज्वेलरी, परफ्यूम, फूल, कॉस्मेटिक्स, सॉफ्ट टॉयज इत्यादि बहुत पसंद होते हैं। यदि आप अपने ही हाथों से कुछ बनाकर उसे दें सकें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
5.
जब कभी आप दोनों रेस्टोरेंट मे जाएँ आगे बढ़कर दरवाजा खोलें। बैठने से पहले उसे बिठाएँ। जब भी बिल सामने आए उसके सामने यह उजागर न होने दें कि बिल कितना है। ये सब बातें आपके मैनर्स में शामिल की जाती हैं। 6.
उसके परिवार के सदस्यों को जानने की कोशिश करें। यदि उसका कोई छोटा भाई है तो आपके लिए वह बहुत लाभदायक साबित हो सकता है, उससे पहचान करें। उसे आइसक्रीम खिलाने ले जाएँ। लड़कियाँ अपने छोटे भाई के करीब होती हैं, इससे आपको अपनी गर्ल फ्रैंड के विचारों का पता लग सकता है।
7.
उसके अच्छे कामों की प्रशंसा करना न भूलें। उसकी प्रशंसा के लिए कहे गए दो शब्द आपको बहुत कुछ दे सकते हैं।8.
जब कभी आप शहर से बाहर कहीं जाएँ तो उसे फोन जरूर करें। यह व्यक्त करें कि उसके बिना आपकी जिंदगी कितनी सूनी है।9.
लड़कियाँ बहुत संवेदनशील होती हैं। बात करते समय बहुत धैर्य एवं सहजता बरतें, उसे हर बात के सही मायने समझाएँ।10.
जहाँ तक हो रोमांटिक मूड में उससे मिलें, लेकिन आपका मूड एवं हाव-भाव ऐसे न हों, जिससे यह प्रतीत हो कि आप ओवर-रिएक्ट कर रहे हैं। 11.
जब वह रूठें तो उसे सिरीयसली लें, उसका मजाक ना बनाएँ। उसे रोमांटिक अंदाज में तुरंत मनाएँ, लाइफ के ये मीठे लम्हे आप दोनों को हमेशा याद रहेंगे।