रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. लव मंत्र : कैसे पहचानें कि कोई आपसे प्यार कर रहा है?
Written By WD

लव मंत्र : कैसे पहचानें कि कोई आपसे प्यार कर रहा है?

लव मंत्र : कैसे पहचानें कि कोई आपसे प्यार कर रहा है? - लव मंत्र : कैसे पहचानें कि कोई आपसे प्यार कर रहा है?
अक्सर आपको पता भी नहीं चलता है कि कहीं पर किसी का दिल आपके लिए धड़क रहा है? आप समझ नहीं पाते कि कैसे पहचानें कि वह कौन है? कहीं आपके पास ही तो आपका हमसफर नहीं खड़ा है। अक्सर हम अपने ही प्यार को पहचान नहीं पाते। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जिनसे पता चले कि कोई आपको सच्चा प्यार कर रहा है? 


 
* अगर कोई लड़का/लड़की आपको दूर से देखे, लेकिन पास पहुंचते ही किसी और जगह देखने का बहाना करे। 
* आपको ऐसा लगे कि वह आपकी हर एक्‍टिविटी को नोटिस कर रहा है।  
* दोस्‍तों से आपके बारे में जानना चाहे।
* आपको ‘सिर्फ अच्‍छी/ अच्छा दोस्‍त’ कहे। 
*  वह दूसरे सभी लोगों से बात करे, लेकिन आपके पास पहुंचते ही बात करना बंद कर दे।
* आपको देखते ही उसके आचरण और व्‍यवहार में बदलाव आने लगे। मसलम, बेवजह हाथ हिलाना, जोर से बात करना, इत्‍यादि। 
* दूर से आपको मुस्‍कुराकर देखे, लेकिन पास होने पर नजर उठा नहीं देख पाए।
* आपको एकटक देखने से घबराए।
* अगर आपके साथ उसकी दोस्‍ती हो और वह अक्‍सर आपके छूने की कोशिश करे। मसलन, बालों पर हाथ रखे, हाथ पकड़े।
* आपसे जेंटिल टच करते हुए बात करे।
* आपको हंसाने की कोशिश करे, गुदगुदाए।
* बात करते समय आपका हाथ अपने हाथ में रखे। 


 
 
अगर ऐसे संकेत आपको मिल रहे हों तो इसका मतलब है कि वह आपका ध्‍यान अपनी ओर खिंचना चाहता हैं, लेकिन प्‍यार का इजहार करने से या तो डरता हैं, या फिर उसे इजहार-ए-इश्‍क का तरीका नहीं मालूम है। देर मत कीजिए, यह  संकेत प्‍यार परखने के लिए काफी हैं। तत्‍काल अपने चाहने वाले से इजहार कर दीजिए और एक-दूसरे के साथ का लुफ्त उठाइए।