• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
  6. प्यार के धागे, तोड़े से नहीं टूटे
Written By WD

प्यार के धागे, तोड़े से नहीं टूटे

लव-मंत्र

लवमंत्र
- जनकसिंह झाला
ND
'कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पर,
दो पल मिलते हैं, साथ-साथ चलते हैं
जब मोड़ आए तो बचके निकलते हैं ...।

सच कहूँ तो इस गाने की लाइनों से मैं पूरी तरह सहमत नहीं हूँ। क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना है रिश्ते कभी भी अपना रास्ता नहीं बदलते। बदलता तो वह इंसान है जिसने इस रिश्ते को जीवनभर निभाने का आपसे वादा किया था।

याद करें वह दिन जब आपके दिल के आँगन में प्यार का कोई गुल खिला था। वह लम्हा जब आपकी आँखों ने उस शख्स को देखा जिसे देखकर आपके दिल की धड़कन तेज हो गई। दोस्तों, वह समय सच में अद्‍भुत था क्योंकि आपका पूरा ध्यान और कहीं नहीं बल्कि अपने उस साथी पर था जो आपके दिल के काफी करीब था। उसकी हर बात, उसकी हर शरारत, उसकी आदतें, उसका खानपान, कपड़े पहनने का अंदाज सभी से आप भलीभाँति परिचित थे।

लेकिन धीरे-धीरे यह सब कुछ मस्तिष्क के कोने में से ओझल होता चला गया। तीन-चार बार उनके साथ डेटिंग क्या कर ली, एक कैंडल लाइट डिनर क्या ले लिया, आप तो पूरी तरह शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो गए। अब आपके इसी रिश्ते को छ: महीने हो गए हैं। अब जब कभी भी आप अपने पार्टनर के साथ होते हैं तो बोरियत महसूस करते हैं। आपको लगता है कि काश इससे अच्छा कोई मिल जाता जिसके साथ पूरी जिंदगी बिता पाते। आप बस किसी तरह इस रिश्ते को टिकाकर बैठे हुए हैं।

आप जीते हुए भी एक मरा हुआ रिश्ता निभाते हुए चले जा रहे हैं। आप खुद भी नहीं जान पा रहे हैं कि आपके साथ ऎसा क्यों हो रहा है?

दरअसल उसके पीछे का प्रमुख कारण यह है कि जब कभी भी आपने अपने पार्टनर से रिश्ता जोड़ा था तब आप दोनों एक दूसरे को खुश करने के लिए, इम्प्रैस करने के लिए कोई न कोई बहाने ढूँढा करते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया आपने अपने बर्ताव में परिवर्तन कर दिया। छ: महीने के इस रिश्ते ने आपके प्यार की रेखा के ग्राफ को गड़बड़ा दिया। आर्थिक मंदी के दौर में जिस तरह शेयर मार्केट के शेयर धड़ल्ले से नीचे गिर जाते हैं बिल्कुल वैसे ही आपके प्यार का ग्राफ नीचे की ओर चल दिया।

ND
क्या आपके मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि फिर से अपने प्यार के ग्राफ को कैसे ऊपर लाया जाए। दोस्तों, उसके लिए बस जरूरत है अपनी भावना और कम्युनिकेशन को जीवित रखने की। मनोविज्ञान कहता है कि व्यक्ति की भावनाएँ छोटे पौधों की भाँति होती है। अगर आप उसे समय-समय पर प्यार का पानी पिलाते रहें तो वह वटवृक्ष बनकर जीवनभर एक अच्छे रिश्तों का फल देती है। लेकिन अगर आपने उसे बीच राह में पानी देना बंद कर दिया तो वह सूखकर मर जाता है। बस अपने इस पौधे की साज-संभाल का जतन करें। उसे प्यार का पानी पिलाएँ वह जरूर आपको मीठा फल देगा।

युवतियों या नवविवाहिताओं से खास बात कहना चाहूँगा कि जब भी आपके पति शाम को घर आएँ तब आप बाकी सभी काम खासकर रियलिटी शो दिखाने वाले 'इडियट बॉक्स' को बंद कर दें। अपने पति को ठंडा पानी पिलाएँ और उनसे पूछे ‍कि आपका दिन आज कैसा रहा। अगर पति देव थोडे रोमेंटिक मिजाज के है तो उनसे उस प्रकार का बर्ताव करें। उन्हें जादू की झप्पी दें। एक मीठी सी मुस्कान देकर उनके गाल और होंठों को चूम लें। हो सके तो अपने बालों और कपड़े पहनने की स्टाइल में आए दिन थोड़ा बदलाव लाएँ।

ND
ऎसा करने से एक फायदा यह रहेगा कि तमाम कामों के बावजूद भी आप उनके दिमाग में ही घूमती रहेंगी। दिल के आसपास चहकती रहेंगी। पुरुषों का भी फर्ज बनता है कि वह अपने काम के बोझ में इतने भी पागल न हो जाएँ कि भूल ही जाएँ कि घर पर पत्नी भी है। हो सके तो आए दिन उनके लिए अच्छे तोहफे लाएँ। शाम को उन्हें कहीं बाहर घुमाने ले जाएँ। इस पुरुष प्रधान समाज में खुद के पुरुष होने का अहम न पालें बल्कि अपनी पत्नी की भावनाओं की कद्र करें।

घर का खाना पंसद करें। दोस्तों के साथ मटरगश्ती का करने का एक समय निश्वित करें। घर में आलसी बनकर पूरे दिन अखबार और वीडियो गेम खेलना कम करें। सिगरेट और ड्रिंक प्यार को नष्ट कर देते हैं इसे हमेशा ध्यान में रखें।

अंत में एक बात अपने दिमाग में अच्छी तरह से बैठा लें कि आपकी पत्नी सिर्फ आपकी है वह आपको बहुत प्यार करती है इसलिए आप उस पर कभी भी कोई शंका-कुशंका नहीं करें। हेव ए हैप्पी मैरिड लाइफ।