जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम : ताजा दलीय स्थिति Live Update
[$--lok#2019#state#jammu_and_kashmir--$]
जम्मू कश्मीर में लोकसभा की 6 सीटें हैं। पिछले चुनाव में 3 सीटों पर भाजपा एवं 3 पर ही जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस और जेके नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई थी।
भाजपा जम्मू और उधमपुर सीट पर अपने वर्तमान सांसदों- केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह एवं जुगल किशोर शर्मा को ही मैदान में उतारा है, जबकि लद्दाख में टिकट बदल दिया गया है। अनंतनाग सीट से पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं, वहीं श्रीनगर सीट पर नेकां के फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
[$--lok#2019#constituency#jammu_and_kashmir--$]