छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम : ताजा दलीय स्थिति Live Update
[$--lok#2019#state#chhattisgarh--$]
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा ने राज्य में 10 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा था। इस बार भाजपा और कांग्रेस ने कई नए चेहरों को मैदान में उतारा है। भाजपा ने वर्तमान सांसद रमेश बैस और अभिषेक सिंह को टिकट नहीं दिया। बसपा ने भी राज्य में पांच उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में इस बार कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी।
[$--lok#2019#constituency#chhattisgarh--$]