• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi election rally in bihar and bangal, road show in jabalpur
Last Modified: रविवार, 7 अप्रैल 2024 (07:45 IST)

पीएम मोदी की तूफानी दौरा, बिहार और बंगाल में भरेंगे हुंकार, जबलपुर में रोड शो

भाजपा के लिए मिशन 370 पार में जुटे नरेंद्र मोदी

modi
Loksabha election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा और बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाम को मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड शो के जरिए वे भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।
भाजपा को 370 और राजग को 400 पार ले जाने के लिए प्रधानमंत्री खासी मेहनत कर रहे हैं। वे आज 3 राज्यों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। नवादा, जलपाईगुड़ी और जबलपुर तीनों ही जगह पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है।
 
प्रधानमंत्री गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से नवादा जाएंगे। कुंती नगर मैदान में राजग नेताओं की उपस्थिति में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
 
बिहाल और बंगाल के बाद पीएम मोदी शाम को मध्य प्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो कर राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे। 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।
 
बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व) में हैं, जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Edited by  : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सांसद लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमला, भाजपा ने शेयर किया वीडियो