गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. haryana : AAP application for rally rejected, 5 suspended
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (09:40 IST)

हरियाणा में AAP को नहीं मिली रैली की अनुमित, एप्लिकेशन रिजेक्ट करते समय भाषा का इस्तेमाल

5 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स पर गिरी गाज, पुलिस कर रही है मामले की जांच

sushil kumar gupta
Haryana Loksabha election : आम आदमी पार्टी (AAP) ने जब हरियाणा के कैथल में चुनावी रैली की अनुमति मांगी तो संबंधित प्राधिकारियों ने उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया। इतना ही नहीं जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
 
कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने सात अप्रैल को 2 चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगी थी। हमें जो जवाब मिला उसमें लिखा था कि अनुमति अस्वीकार कर दी गई है। एक अन्य पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने सवाल किया कि क्या इस देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है? चुनाव आयोग ऐसी भाषा का उपयोग करेगा इससे शर्मनाक बात कुछ हो नहीं सकती। देश की जनता इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। 
 
इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा के कैथल में उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट-सह-सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर के निलंबन का आदेश दिया। पासवर्ड लिक हुआ या हैक हुआ। ऐसा किसने और क्यों किया। पुलिस को मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़