गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Employment and traffic jams are the main election issues of Jonpur
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (15:12 IST)

Lok Sabha Election 2024: रोजगार और जाम की समस्या हैं जोनपुर के मुख्य चुनावी मुद्दे

कृपाशंकर का मुकाबला बाबू सिंह कुशवाहा से

Lok Sabha Election 2024: रोजगार और जाम की समस्या हैं जोनपुर के मुख्य चुनावी मुद्दे - Employment and traffic jams are the main election issues of Jonpur
Jaunpur parliamentary constituency : उत्तरप्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) संसदीय क्षेत्र के युवा मतदाताओं के लिए रोजगार (employment) एक बड़ी चिंता का विषय है। कुछ क्षेत्रों में यातायात (traffic) जाम भी इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए चिंता का विषय है। इस इलाके की सीमा प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों से लगती है।
 
कृपाशंकर सिंह भाजपा के उम्मीदवार : इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो महाराष्ट्र के गृहमंत्री रह चुके हैं। कृपाशंकर का मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार और मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा से है। बसपा ने इस सीट से सांसद श्याम सिंह यादव को चुनाव मौदान में उतारा है। 2019 के चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन था।

 
युवाओं को नौकरी के अवसर न मिलने की शिकायत : जौनपुर में युवाओं को जिले में नौकरी के अवसर न मिलने की शिकायत है। मनहाल गांव के 30 वर्षीय सूर्य प्रताप मौर्य कहते हैं कि मेरे पास एमए की डिग्री है और मैंने कई सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरे हैं। एक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। अब मैं अन्य भर्ती परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहा हूं। जब उनसे यह कहा गया कि सरकार मुफ्त राशन दे रही है? तो मौर्य ने आक्रोशित होकर कहा शादी के बाद के बाकी खर्च कौन उठाएगा?

 
हालांकि कुछ युवा अपने काम से खुश हैं। शहर के पुराने इलाके ओलंदाबाद में चाय की दुकान संचालित करने वाले सनी साहू मौजूदा सरकार से खुश हैं। साहू ने कहा कि 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद मैंने नौकरी के बारे में कभी नहीं सोचा था। बैंक से ऋण लिया और एक ठेला खरीदा। मैं सुबह चाय और बिस्किट बेचता हूं और फिर शाम को 'चैट' करता हूं। मैं दिन में 300-400 रुपए कमाता हूं।
 
दूसरी सबसे बड़ी समस्या है यातायात जाम : रोजगार के पर्याप्त साधन न होने के अलावा जौनपुर में लोगों की दूसरी सबसे बड़ी समस्या है यातायात जाम की। शहर के बलुआघाट इलाके में रहने वाले जीशान खान कहते हैं कि रेलवे क्रॉसिंग गेट दिन में कई बार बंद होते हैं जिसके कारण शहर में अक्सर यातायात जाम होता है। अगर इन रेलवे क्रॉसिंगों पर फ्लाईओवर बन जाए तो समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। जौनपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं।

 
मेडिकल कॉलेज कभी चालू नहीं हुआ : व्यवसायी एवं स्थानीय कांग्रेस नेता विकेश उपाध्याय ने शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी और 2016 में निर्माण कार्य पूरा हो गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज कभी चालू नहीं हुआ। अब इसे जिला अस्पताल के साथ संबद्ध कर दिया गया है। बड़ा जिला होने के बावजूद यहां कोई ट्रॉमा सेंटर नहीं है।
 
सपा प्रत्याशी कुशवाह ने बातचीत में कहा कि पूरे देश में 'इंडिया' गठबंधन की लहर चल रही है। लोग अब भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं। लोग इस बार बदलाव चाहते हैं। 4 जून को नतीजे चौंकाने वाले होंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने किया दावा, कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी नहीं जीतेगी और सपा को 4 भी नसीब न होंगी