8 राज्यों की 49 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 मई को मतदान
प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी दिग्गज प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
इस चरण में राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रुढ़ी, चिराग पासवान, उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है। इस चरण में मतदाता मोदी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
5वें दौर में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके अलावा, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है। 5वें चरण में मुंबई में भी मतदान होना है। ऐसे में मतदान केंद्रों पर फिल्मी सितारे भी वोटिंग के लिए कतार में दिखाई देंगे।
देश में 4 चरणों में अब तक 543 लोकसभा सीटों में से 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतदान के बाद सभी सीटों पर मतगणना एक साथ 4 जून को होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta